Sundha Mata

Friday, January 20, 2012

Jai Mata Di


हे माँ शरण में पड़ा हूँ
अपावन हूँ पावन चरण में पड़ा हूँ
नहीं कोई दीखे अपना जहाँ में
सिवा तेरे द्वारे के जाऊं कहाँ मैं
विवश होके तेरे भवन में भवन में पड़ा हूँ
हे माँ शरण में पड़ा हूँ
है नैया भंवर में पड़ी बे - सहारे
तू पतवार बनके लगा दे किनारे
करो पर उलझन कठिन में पड़ा हूँ
हे माँ शरण में पड़ा हूँ
संभालो संभालो, अरे लाटों वाली
ये भर दो दुआओं से झोली है खली
शर तेरी तारन - तरन में पड़ा हूँ
हे माँ शरण में पड़ा हूँ

हे माँ शरण में पड़ा हूँ
अपावन हूँ पावन चरण में पड़ा हूँ
नहीं कोई दीखे अपना जहाँ में
सिवा तेरे द्वारे के जाऊं कहाँ मैं
विवश होके तेरे भवन में भवन में पड़ा हूँ
हे माँ शरण में पड़ा हूँ
है नैया भंवर में पड़ी बे - सहारे
तू पतवार बनके लगा दे किनारे
करो पर उलझन कठिन में पड़ा हूँ
हे माँ शरण में पड़ा हूँ
संभालो संभालो, अरे लाटों वाली
ये भर दो दुआओं से झोली है खली
शर तेरी तारन - तरन में पड़ा हूँ
हे माँ शरण में पड़ा हूँ



मेरी मइया ने कैसी सौगात भेजी,
जागरण के लिये सारी रात दे दी
कर लो जागरण मइया का – 4

रात का जो भी जागरण कराये,
भगवती माता उसके आये – 2
ओ लेके बजरंगी संग,
भैरों मस्त मलंग,
ओ माँ ने भक्तों को दर्शन की रात दे दी
जागरण के लिये सारी रात दे दी
कर लो जागरण मइया का – 4

जिस घर ज्योति का हो उजाला,
वही घर होता जग में निराला – 2
गायक मुनियो में माँ,
ऋषि मुनियों में माँ,
अपने भक्तों को भक्ति भी साथ दे दी
जागरण के लिये सारी रात दे दी
कर लो जागरण मइया का – 4

दुख हरणी ये दीन दयाला,
ये माँ काली ये मां ज्वाला,
मारे शुम्भ निशुम्भ,
मधु-कैदम-कुटुम्ब
ओ माँ ने कैसे-कैसे दुष्टों को मात दे दी
जागरण के लिये सारी रात दे दी
कर लो जागरण मइया का – 4

2 comments:

Your blog is exceptionally helpful and alluring. Vashikaran is to control the mind of some person with the help of tantric-mantra. This is rumored to be love-spells in western countries. If you are enchanted someone

Famous Astrologer in UK | Best Astrologer in London | Top Astrology Services in London

Post a Comment