Sundha Mata

Wednesday, July 27, 2011

कुलदेवी -Kuldevi

कुलदेवता या कुलदेवी कुलदेव और कुलदेवत के रूप में जाने जाते है हिंदू धर्म के भीतर परिवार के देवता और गांव देवता जो या तो एक देवता या एक देवी है, दुनिया के कई भागों में इनकी पूजा इष्टदेवता के समान होती है।

हर हिंदू परिवार के अपने ही परिवार देवता है। परिवार या कबीले का मतलब कुल है और पुरुष देवता का अर्थ देवता है और महिला देवता का मतलब देवी है। हिंदू परिवार शुभ अवसर जैसे शादी के बाद कुलदेवता या कुलदेवी मंदिर की तीर्थ यात्रा करके आशीर्वाद प्राप्त करते है।

कोई भी विपदा यदी मनुष्य पर आती है तो सर्वप्रथम कुलदेवता सहायता करते है, तद्पश्चात पितर जी देवता सहायता करते है।


श्री सुंधा माताजी , सुंधा धाम , जालोर

(SHREE SUNDHA MATAJI , SUNDHA)

श्री क्षेमकरी माताजी , भीनमाल , जालोर

(SHREE KSHEMKARI MATAJI,BHINMAAL)

श्री आशापूरी माताजी , पीपलकी ,सिरोही

(SHREE ASHAPURI MATA ,PIPALAKI)

श्री वाराही माताजी ,मांडवा ,सिरोही

(SHREE VARAHI MATA, MANDVA)

श्री वाराही माताजी ,पालडी ( आर ),सिरोही

(SHREE VARAHI MATAJI, PALDI,R )

श्री चामुंडा माताजी , वीरवाडा . सिरोही

(SHREE CHAMUNDA MATAJI,VEERWADA)

श्री गायत्री माताजी , स्वरुपगंज,सिरोही

(SHREE GAYATRI MATAJI , SAWARUPGANJ)

श्री सरस्वती माताजी , अजारी ,सिरोही

(SHREE SARASWATI MATAJI , AJAARI)

श्री सदका माता ,गुलाबगंज (सिरोही)

(SHREE SADKA MATAJI , GULABGANJ, SIROHI)

श्री महालक्ष्मी माताजी , अरठवाडा , सिरोही

(SHREE MAHALAXMI MATAJI, ARATHWADA)

श्री रोहिणी माताजी , बारवां , पाली

(SHREE ROHINI MATAJI ,BARVA )

1 comments:

jay mataji,
parashp choudhary,ahemdabad(guj)

Post a Comment